Ishant Sharma knocks Mohammad Mithun's helmet. Things are getting nasty out in the middle. Ishant Sharma is running riot in Kolkata. After picking up the 1st 2 wickets, he hits Mohammad Mithun on the helmet with a nasty bouncer. He immediately runs in to check on the batsman. The physio is called and there's a break.
बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरू और पहले ही ओवर में इशांत ने दिया झटका। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम को पगबाधा आउट करार दिया गया। रीव्यू भी उनके पक्ष में नहीं गया।एक बार इशांत का जादू चला। कप्तान मोमिनुल हक दूसरी पारी में भी बिना खाता खोले आउट। ऊपर पिच की गई पर मोमुनिल के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेट के पीछे साहा ने इस कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मिथुन को इशांत ने जोरदार बाउंसर से घायल कर दिया, इशांत की गेंद सीधे जाकर मिथुन के जबड़े पर जाकर लगी।
#IndiavsBangladesh #2ndTest #IshantSharma #MohammadMithun